कोहिमा : नागालैंड के सीएम शुरहोजेली लिजित्सू और उनके समर्थकों ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही हार मान ली है. आज लिजित्सू को फ्लोर टेस्ट पास करना था. लेकिन वो विधानसभा में ही नहीं पहुंचे. जिसके बाद नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने टीआर जेलियांग को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है.
टीआर जेलियांग सत्तारूढ़ नगालैंड पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के बागी विधायकों के नेता हैं. अब जेलियांग को 22 जुलाई तक बहुमत साबित करना होगा. इससे पहले मुख्यमंत्री शुरहोजेली लिजित्सू शक्ति परीक्षण के लिए सदन में नहीं पहुंचे, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
इससे पहले जेलियांग ने 60 सदस्यों वाली विधानसभा में 41 सदस्यों का समर्थन होने का दावा किया था. इसके बाद राज्यपाल पीबी आचार्य ने मौजूदा सीएम लीजित्सू से बुधवार सुबह 9.30 विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था.
बता दें कि इससे पहले दिन में गोवाहटी उच्च न्यायालय की कोहिमा पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल एम जमीर ने लिजित्सू की रिट याचिका ठुकरा दी जिसमें उन्होंने विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के राज्यपाल के निर्देश पर रोक लगाने की मांग की थी.