मुंबई : मुंबई की रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का को BMC ने नोटिस भेजा है. बीएमसी आधिकारियों ने दावा किया है कि मलिष्का के घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला था. जिस पर बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए मलिष्का के खिलाफ 500 करोड़ का नोटिस भेजा है.
हालांकि बीएमसी ने यह दावा किया है कि मलिष्का के घर से डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला था लेकिन इस कार्रवाई से बीएमसी खुद सवालों में घिर गई है. दरअसल कुछ दिनों पहले आरजे मलिष्का ने अपनी टीम के साथ मुंबई के गड्ढों को लेकर BMC पर एक गाना तैयार किया था.
मराठी भाषा के इस गाने में मलिष्का ने मानसून में BMC की तैयारियों की पोल खोली थी. गाना सामने आने के बाद से ही मलिष्का BMC और शिवसेना के निशाने पर आ गई थीं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लार्वा के बहाने मलिष्कार पर कार्रवाई की गई है?
वही मलिष्का के गाने का जवाब देने के लिए शिवसेना ने भी एक गाना आरजे के लिए बनाया है. ये गाना शिवसेना नगरसेविका किशोरी पेडणेकर ने गाया है. वही कल ही उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि मुंबई में तेज बारिश हो रही है तो क्या उसके लिए बीएमसी जिम्मेदार है. हर जगह बीएमसी जिम्मेदार कैसे हो सकती है. एक तरह से उद्धव ने बीएमसी का समर्थन किया था.