नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन दहाड़े लोगों को गोली मार कर फरार हो जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के कंझावला इलाके में बाइक सवार भाइयों को साइड न देने पर कार सवार बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी.
जिसमें एक की मौत हो जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई नजफगढ़ के बापडोला गांव के रहने वाले थे. सावन को तोहफा लेकर दोनों भाई बाइक से अपनी बहन के घर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दोनों को गोली मार दी गई. घटना के तुरंत बाद गोली मारने वाले बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इससे पहले 13 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक 9 साल के बच्चे की सिगरेट से जलाने के बाद धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया था. बच्चे का शव नग्न अवस्था में पार्क में मिला था.