पठानकोट की SBI ब्रांच में घुसा चोर, पैसे की बजाय जूते और कूकर ले गया

क्या आपने कभी लूट की ऐसी घटना सुनी है जिसमें लुटेरे ने बैंक नहीं बल्कि बैंक के गार्ड के बरतन चुराए हों? नहीं ना, आप भी कहेंगे कि क्या मजाक है? लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है. दरअसल पंचाब के पठानकोट की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में सोमवार सुबह करीब 3 बजे एक चोर दीवार तोड़कर बैंक में घुस गया.

Advertisement
पठानकोट की SBI ब्रांच में घुसा चोर, पैसे की बजाय जूते और कूकर ले गया

Admin

  • July 18, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पठानकोट: क्या आपने कभी लूट की ऐसी घटना सुनी है जिसमें लुटेरे ने बैंक नहीं बल्कि बैंक के गार्ड के बरतन चुराए हों? नहीं ना, आप भी कहेंगे कि क्या मजाक है? लेकिन ये मजाक नहीं बल्कि सच है. दरअसल पंचाब के पठानकोट की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में सोमवार सुबह करीब 3 बजे एक चोर दीवार तोड़कर बैंक में घुस गया. 
 
बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से जारी वीडियो में ये शख्स साफ नजर आ रहा है जो बिलकुल नंगा है. इस शख्स ने करीब आधे घंटे बैंक में बिताए लेकिन वापस लौटते समय उसके हाथ में पैसे नहीं बल्कि जूते, दो कूकर और एक फ्राइंग पैन था जो बैंक के गार्ड का था.
 
सुबह जब बैंक कर्मचारियों ने दीवार टूटी हुई देखी तो उन्हें किसी अनहोनी का अंदाजा हो गया लेकिन जब उन्होंने बैंक का लॉकर सुरक्षित देखा तो उनकी जान में जान आई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चैक की गई जिससे पता चला कि चोर पैसे नहीं बल्कि चप्पल और कूकर चुराकर ले गया है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है. माना जा रहा है कि ये शख्स दिमागी तौर पर अस्वस्थ हो सकता है.  
 
 

Tags

Advertisement