श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से जारी भारी गोलीबारी के बीच करीब 50 बच्चे सरकारी स्कूल में फंस गए हैं. प्रशासन बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. अभी तक 12 बच्चों को निकाला भी जा चुका है.
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से ही पाकिस्तानी सेना राजौरी और पुंछ के चार सैक्टरों में गोलीबारी कर रहा है. नौशेरा सैक्टर में हो रही गोलीबारी के बीच सेहर स्थित हाईस्कूल में मौजूद करीब 45 से 50 बच्चे स्कूल में ही फंस गए हैं.
राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी के मुताबिक स्कूल ऊंचाई पर है इसलिए बच्चों को निकालना मुश्किल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने नौशेरा के कदाली से 12 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बच्चों को बुलेट प्रूफ गाड़ियों के जरिए वहां से निकाला गया.
शाहिद इकबाल चौधरी के मुताबिक सेहर में तीन बुलेट प्रूफ गाड़ियों को भेजा गया है. जैसे ही गोलीबारी कम होगी या रूक जाएगी वैसे ही बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल लिया जाएगा.
गौरतलब है कि सोमवार को राजोरी-पुंछ इलाके में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक लांस नायक और एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई थी.