मुंबई: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलीम खान पुत्र मुकीम खान को यूपी एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. यूपी एटीएस सलीम खान की तलाश 2008 से ही कर रही थी.
2008 में रामपुर में सीआरपीएफ हमले के बाद गिरफ्तार आतंकी कौसर और शरीफ ने पूछताछ में बताया था कि सलीम भी उनके साथ 2007 में मुज्जफराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ले रहा था. जिसके बाद सलीम को लूकआउट नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद 2008 में भी सलीम एटीएस के रडार पर आया था.
इस आधार पर ही सोमवार को विदेश से मुंबई लौटते वक्त सलीम को सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट पर रोका लिया और इसकी सूचना यूपी एटीएस के अधिकारियों को सूचना दी. जहां यूपी एटीएस की टीम ने मुम्बई पहुंच कर सलीम को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद हाल ही में फैजाबाद से गिरफ्तार आएसआई एजेंट आफताब ने इस बात का खुलासा किया कि मुकीम विदेश से उसके निर्देश देता था और पैसे भी भेजता था. मूलत: यूपी के फतेहपुर जिला के ग्राम बंदीपुर थाना हाथगांव का रहने वाला अब एटीएस के कब्जे में है और उससे मुंबई में ही यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है.