नई दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज सुबह राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट करने दिल्ली विधानसभा पहुंचे. उन्होंने करीब 10 बजकर 20 मिनट पर वोट डाला. मनीष सिसोदिया के बाद आम आदमी पार्टी के कुछ और विधायक भी वोट डालने पहुंचे.
इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 10 से 12 विधायकों ने मीरा कुमार के नहीं बल्कि रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोटिंग की है. दिल्ली विधानसभा के बाहर मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि किसी के भी जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि देश जीते.पार्टी से निकाले गए आप नेता कपिल मिश्रा भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होने कहा कि मैने उन्हों वोट दिया है जिनका राष्ट्रपति बनना लगभग तय है.
इस बीच बीजेपी के तीन में से दो विधायक ओ पी शर्मा और जगदीश प्रधान वोट डालने पहुंचे. ओपी शर्मा ने वोट डालने के बाद कहा कि अरविंद केजरीवाल से नाखुश करीब 10 से 12 आप विधायको ने क्रॉस वोटिंग कर रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट डाले हैं.