मंगलुरू: कर्नाटक के मंगलुरू हवाई अड्डे पर आज बड़ा हादसा टल गया जब 186 यात्रियों को ला रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे लाइट से टकरा गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से विमान में बैठे 186 यात्री सुरक्षित बच गए.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान दुबई से मंगलुरू पहुंचा विमान आईएक्स 814 लैंड करने के साथ ही कुछ रनवे लाइटों से जा टकराया. जिसमें कुछ लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद घटना की विभागीय जांत शुरू कर दी गई है. इस हादसे में विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना की सूचना नागर विमानन निदेशालय को दे दी गई है.
पक्षी से टकराया विमान
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रविवार को बेंगलुरु जाने वाला विमान पक्षी से टकका गया. पायलट ने समझदारी दिखाते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर विमान की आपात लैंडिंग करा दी. लेकिन विमान को दोबारा उड़ान भरने से मना कर दिया. कुछ देर बाद यात्रियों को दूसरे विमान से बेंगलुरु रवाना किया गया