Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बाइक पर सवार शख्स पोल से टकराकर मर जाता है, पुलिस आती है और देखकर चली जाती है

बाइक पर सवार शख्स पोल से टकराकर मर जाता है, पुलिस आती है और देखकर चली जाती है

अहमदाबाद रिवर फ्रंट पर मौत की रफ्तार का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई है.

Advertisement
  • July 16, 2017 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अहमदाबाद: अहमदाबाद रिवर फ्रंट पर मौत की रफ्तार का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई है. रिवर फ्रंट पर तेज रफ्तार बाइक सवार के बिजली के खंभे से टकराने के बाद कुछ सेकेंड बाद मौके पर पहुंची पुलिस की जिप्सी तड़पते युवक को छोड़कर चली गई.

घटना स्थल पर मौजूद लोग पुलिस से गुहार लगाते रहे लेकिन अस्पताल ले जाना तो दूर की बात है पुलिस वाले गाड़ी से नीचे तक नहीं उतरे और गाड़ी को आगे बढ़ा ली. पुलिस के इस रवैये से वहां खड़े लोग भी हैरान रह गए उस युवक को बचाने की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गई.

अंत में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है. यह घटना 14 जुलाई की है लेकिन इस सीसीटीवी वीडियो अब जारी किया गया है. जिसमें पुलिस को घोर लापरवाही सामने आई है. हालांकि अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. 

Tags

Advertisement