Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में पांव पसार रहा स्वाइन फ्लू, अब तक 16 लोगों की मौत

मुंबई में पांव पसार रहा स्वाइन फ्लू, अब तक 16 लोगों की मौत

स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से मुंबई में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है

Advertisement
  • July 16, 2017 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से मुंबई में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई में अभी तक स्वाइन फ्लू के कुल 484 मामले सामने आए हैं. पिछले सप्ताह मुंबई पुलिस केे एक अधिकारी की मौत स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से हो गई थी और अब बीजेपी के नगर सेवक पत्नी और बेटी को भी स्वाइनफ्लू अपनी चपेट में लिया है. 
 
बीजेपी के नगर सेवक कमलेश यादव का कहना है कि शहर में बढ़ रहे स्वाइनफ्लू होने के पीछे शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बीएमसी की सत्ता में बैठी शिवसेना शहर में साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं है.
 
 
बहुत सारे मामले आने के बाद भी बीएमसी ने रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. कमलेश ने कहा कि शिवसेना स्वाइन फ्लू के गलत आंकड़े पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई में स्वाइनफ्लू के 10 मामले हर दिन आ रहे हैं. 
 
दो दिन पहले बीजेपी नगर सेवकों ने किया था हंगामा
शहर में स्वाइन फ्लू के कहर को लेक बीजेपी के नगरसेवकों ने शिवसेना के खिलाफ बीएमसी सदन में जोरदार हंगामा किया था. दरअसल बीएमसी की सत्ता में शिवसेना को भले ही बाहर से समर्थन दिया हो लेकिन मौके मिलने पर बीजेपी पलटवार करने से पीछे नहीं हटती है. 

Tags

Advertisement