Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आखिरी सफर में कलाम, पार्थिव शरीर रामेश्वरम रवाना

आखिरी सफर में कलाम, पार्थिव शरीर रामेश्वरम रवाना

नई दिल्ली/रामेश्वरम. पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर बुधवार को नई दिल्ली से रामेश्वरम रवाना हो गया है. डॉक्टर कलाम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को उनके गांव में किया जाएगा. विशेष विमान से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन भी पार्थि‍व शरीर के साथ रामेश्वरम जा रहे हैं. पीएम मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

Advertisement
  • July 29, 2015 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली/रामेश्वरम. पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर बुधवार को नई दिल्ली से रामेश्वरम रवाना हो गया है. डॉक्टर कलाम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को उनके गांव में किया जाएगा. विशेष विमान से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राधाकृष्णन भी पार्थि‍व शरीर के साथ रामेश्वरम जा रहे हैं. पीएम मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

कलाम का सोमवार को आईआईएम शिलांग के एक प्रोग्राम में लेक्चर देते वक्त हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कलाम को श्रद्धांजलि दी. पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. 

Tags

Advertisement