कोलाकाता : आज के समय में किसी इंसान की क्षमता और योग्यता उसके पोशाक से ही आंक लेने की परंपरा सी चल पड़ी है. यही वजह है कि अक्सर ये देखने-सुनने को मिलता है कि किसी खास ड्रेस अथवा पोशाक के कारण फलाने जगह किसी को एंट्री नहीं मिली. इस बार कोलकाता के मॉल से ऐसी ही घटना देखने को मिली है.
कोलकाता के एक मॉल में एक शख्स को सिर्फ इसलिए एंट्री नहीं दि गई, क्योंकि वह शख्स आधुनिक पोशाक की जगह पारंपरिक पोशाक धोती पहन रखी थी. धोती पहने होने के कारण उस शख्स को मॉल के सुरक्षा गार्डों ने एंट्री देने से मना कर दिया.
इस बात का दावा खुद देबलीना सेन नाम के शख्स ने किया है. इस शख्स ने खुद को धोती पहने शख्स का दोस्त बताया है और उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस घटना का जिक्र करते हुए दो वीडियो पोस्ट कर इस बात का दावा किया है. देबलीना के मुताबिक, ‘मेरे दोस्त ने भारतीय पारंपरिक ड्रेस धोती पहनी हुई थी इसलिए मॉल में उन्हें एंट्री देने से रोका गया.’
देबलीना ने अपने फेसबुक पोस्ट में बताया कि कि ‘कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में धोती पहने शख्स को रोका गया, मॉल में धोती पहनकर जाने पर पाबंदी है. यह हमारे समाज में मौजूद नस्लीय भेदभाव का एक और उदाहरण है.’ ‘मॉल के गार्ड ने मेरे दोस्त को रोका. जब हमने इस मैनेजमैंट से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार किया कि हम धोती पहने शख्स को एंट्री नहीं दे सकते.’
हालांकि, बताया जा रहा है कि जब धोती पहने शख्स ने अंग्रेजी में बातचीत करना शुरू कर दिया और सुरक्षागार्डों ने अपने सीनियर अधिकारी से परमिशन लेने के बाद उन्हें मॉल में एंट्री दे दी. देवबसीना ने अपने पोस्ट में दो वीडियो और पूरी घटना का जिक्र किया है और इस देश के लिए इस घटना को शर्मनाक करार दिया है.