Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात में पिछले 24 घटों से भारी बारिश, बाढ़ का अलर्ट जारी

गुजरात में पिछले 24 घटों से भारी बारिश, बाढ़ का अलर्ट जारी

गुजरात में पिछले 24 घंटे से हो रही जोरदार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण कई ईलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

Advertisement
  • July 15, 2017 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुजरात : गुजरात में पिछले 24 घंटे से हो रही जोरदार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण कई ईलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
 
बारिश का आलम ये है कि सड़कें समंदर में तब्दील हो गई हैं और गलियों में दरिया बह रहा है. पानी ने लोगों के घरों का रुख कर लिया है. जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. 
 
वहीं राजस्थान के माउंट आबू में हुई 20 इंच बारिश के चलते बनासकांठा में नदी नाले उफान पर है. बारिश के चलते धानेरा थराद को जोड़ने वाला पुल पानी में बह गया. जिससे आवागमन बाधित हुआ है.
 
इसके अलावा मोरवी जिले के टंकारा में 17 इंच वारिश हुई. बादल फटने के बाद पूरा टंकारा समंदर में तब्दील हो गया..सड़कों पर दरिया बहने लगा. जिसे देखते हुए NDRF की टीमों को राहत और बचाव के काम में लगाया गया. इतना ही नहीं यहां निचले इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है.
 
राजस्थान के माउंट आबू में आफत की बारिश हुई है. बारिश में कहीं दीवार गिर गई तो कहीं पार्किंग में खड़ी कार पर पेड़ गिर गया. बारिश में दीवार गिरने से एक महिला और एक युवक की मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल भी हुए.

Tags

Advertisement