Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली : होटल में पंखे से लटके मिले MBBS प्रेमिका और नाबालिग प्रेमी के शव

दिल्ली : होटल में पंखे से लटके मिले MBBS प्रेमिका और नाबालिग प्रेमी के शव

दिल्ली के द्वारका नॉर्थ के एक होटल में एक मेडिकल छात्रा और उसके नाबागिल प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर मिला है. पुलिस जांच में पता चला है कि पुलिस ने लड़की मेडिकल स्टूडेंट थी और लड़का आईआईटी एंट्रेस की तैयारी कर रहा था.

Advertisement
  • July 15, 2017 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका नॉर्थ के एक होटल में एक मेडिकल छात्रा और उसके नाबागिल प्रेमी का शव फांसी के फंदे पर मिला है. पुलिस जांच में पता चला है कि पुलिस ने लड़की मेडिकल स्टूडेंट थी और लड़का आईआईटी एंट्रेस की तैयारी कर रहा था. लड़की रोहिणी और लड़का जनकपुरी का रहने वाला है.
 
पुलिस के अनुसार कपल ने गुरुवार को दिन में करीब डेढ़ बजे द्वारका के सेक्टर-17 स्थित होटल में एंट्री की थी. होटल कर्मियों ने रूम सर्विस के लिए कई बार उनके कमरे की बेल बजाई, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उन्हें कुछ गलत होने की आशंका हुई. शाम 5 बजे होटल मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
 
सूचना के बाद मौके पर क्राइम टीम भी पहुँची ताकि मामले से जुड़े एविडेंस जुटाये जा सके. पुलिस मामले से जुड़े हर एंगल से सुराग जुटाने में लग गई है ताकि इस सुसाइड की वजह का पता चल सके. फिलहाल सिर्फ इतना पता चल पाया है लड़का घर से ये बात कर निकला था की वो ट्यूशन जा रहा है.
 
 
जानकारी के मुताबिक एक युवक और युवती ने मोबाइल एप की मदद से दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र में एक होटल का रूम बुक करवाया था. गुरुवार को इन्होंने चेक इन किया। जिसके बाद इन्हें शुक्रवार को चेकआउट करना था.
 
पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के जांच कर रही है. होटल रूम लेने के वक्त जमा किए दोनों के आईडी कार्ड को सीज कर लिया गया है, पुलिस नेर दोनों मृतकों के परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया है.

Tags

Advertisement