Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोदी के मंत्री अठावले बोले- सबको बीफ खाने का अधिकार, गोरक्षा के नाम पर हिंसा गलत

मोदी के मंत्री अठावले बोले- सबको बीफ खाने का अधिकार, गोरक्षा के नाम पर हिंसा गलत

महाराष्ट्र के नागपुर में बीफ ले जाने के शक पर कुछ गोरक्षकों ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी थी. इस घटना की केंद्रीय मंत्री रामदस अठावले ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि हर किसी को बीफ खाने का अधिकार है, गोरक्षा के नाम पर इंसान की पिटाई करना सही नहीं है.

Advertisement
  • July 15, 2017 3:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र के नागपुर में बीफ ले जाने के शक पर कुछ गोरक्षकों ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी थी. इस घटना की केंद्रीय मंत्री रामदस अठावले ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि हर किसी को बीफ खाने का अधिकार है, गोरक्षा के नाम पर इंसान की पिटाई करना सही नहीं है.
 
इसके अलावा अठावले ने गोरक्षा के नाम पर नरभक्षी बनते जा रहे हिंसक गोरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीफ खाने का अधिकार हर किसी को है, बकरी का मांस महंगा होता है इसलिए लोग बीफ खाते हैं, लेकिन ऐसे गोरक्षा के नाम पर हिंसक रूप अख्तियार कर लेना सही नहीं है.
 
उन्होंने कहा कि तथाकथित गोरक्षकों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. अठावले ने कहा कि उन्हें नागपुर की हिंसक घटना से काफी दुख पहुंचा है. 
 
बता दें कि 13 जुलाई को नागपुर में गोरक्षकों ने गोमांस ले जाने के शक में एक युवक को बुरी तरह से पीट दिया था. गनीमत यह रही कि पुलिस सही समय पर मौके पर पहुंच गई और शख्स को बचा लिया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में भी लिया था.

Tags

Advertisement