राजस्थान में एक और गैंगस्टर ने दी दस्तक, खुद को बताता है शहीद भगत सिंह का फैन

आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में अब एक और गैंगस्टर तेजी से पैर पसारने लगा है

Advertisement
राजस्थान में एक और गैंगस्टर ने दी दस्तक, खुद को बताता है शहीद भगत सिंह का फैन

Admin

  • July 14, 2017 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर: आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में अब एक और गैंगस्टर तेजी से पैर पसारने लगा है. इस गैंगस्टर का नाम लॉरेंस बिश्नोई है जो हरियाणा और पंजाब का कुख्यात बदमाश है. लेकिन अब इसने राजस्थान में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं जिसके बाद राजस्थान पुलिस की नींद उड़ी हुई है. लॉरेंस बिश्नोई अजमेर की घूघरा हाई सिक्योरिटी जेल में रहने के बाद भी अंदर से ही व्हाट्सएप के जरिए अपना गैंग चला रहा है. बताया जा रहा है कि बिश्नोई के फेसबुक पर हजारों फॉलोअर हैं. पिछले दिनों जोधपुर में इस गैंगस्टर की दहशत का सिर्फ नमूना भर देखने को मिला.

जब 17 मार्च को जोधपुर में रहने वाले श्रीराम अस्पताल के डॉक्टर सुनील चांडा और जैन ट्रैवल के मनीष जैन के घर में अपने गुर्गों को भेजकर फायरिंग करवाई थी. इतना ही नहीं फायरिंग करने आए गुर्गों ने एक लग्जरी कार को आग के हवाले कर दिया था. इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था. गैंगस्टर लॉरेंस खुद को शहीद भगत सिंह का फैन भी बताता है. फिलहाल राजस्थान में जितनी तेजी से इसकी ये पैर पसार है उससे पुलिस की नींद उड़ी हुई है. 

ये भी पढ़ें- बिलडी नदी की तेज धार में कार सहित बह गए राजस्थान के SDM रामेश्वर मीणा

Tags

Advertisement