Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीफ खाने का सबको अधिकार, गोरक्षा के नाम पर नरभक्षक बनना ठीक नहीं: रामदास आठवले

बीफ खाने का सबको अधिकार, गोरक्षा के नाम पर नरभक्षक बनना ठीक नहीं: रामदास आठवले

अहमदाबाद: केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा के मुद्दे पर कहा है कि बीफ खाने का सबको अधिकार है और गो रक्षा के नाम पर नर भक्षक बनना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि गो रक्षकों को पुलिस में जाने का अधिकार है लेकिन उन्हें खुद कानून अपने […]

Advertisement
  • July 14, 2017 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा के मुद्दे पर कहा है कि बीफ खाने का सबको अधिकार है और गो रक्षा के नाम पर नर भक्षक बनना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि गो रक्षकों को पुलिस में जाने का अधिकार है लेकिन उन्हें खुद कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. आठवले ने ये भी कहा कि गो-रक्षकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए. 
 
अहमदाबाद में आयोजित सामाजिक कल्याण विभागों के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए आठवले ने कहा कि बीजेपी सरकार गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन ले रही है. उन्होंने कहा कि ये गोरक्षक नहीं बल्कि नरभक्षक हैं.
 
गौरतलब है कि बीजेपी और आरएसएस के नेता ही बीफ बैन का समर्थन करते रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री का बीफ खाने वालों के समर्थन में आना आने वाले समय में विवाद की वजह बन सकता है. 
 

Tags

Advertisement