बांसवाड़ा : राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते वहां नदी-नाले उफान पर हैं. बारिश का कहर चरम सीमा पर पहुंच गया है. बारिश का सितम आज सुबह भी देखने को मिला जब एक नदी की तेज धार में एक अधिकारी कार सहित बह गया.
राजस्थान के बांसवाड़ा में एसडीएम रामेश्वर मीणा बिलडी नदी की तेज धार में कार सहित बह गए. एसडीएम साहब अपनी कार से नदी पार तर रहे थे कि तभी तेज लहरें आईं और उनकी कार को बहा ले गई.
हालांकि एसडीएम के ड्राइवर को बचा लिया गया है लेकिन एसडीएम और उनकी कार का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम बोलेरो कार से बांसवाड़ा से अपने घर कुशलगढ़ की ओर जा रहे थे.
बिलडी नदी पार करते वक्त ये हादसा हुआ. उनका ड्राइवर अशोक सुरक्षित बच निकला. उसी ने स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी दी. फिलहाल एसडीएम रामेश्वर की तलाश की जा रही है.