Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP विधानसभा में मिला PETN नाम का विस्फोटक, सीएम योगी ने सुरक्षा पर बुलाई बैठक

UP विधानसभा में मिला PETN नाम का विस्फोटक, सीएम योगी ने सुरक्षा पर बुलाई बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आई है. यहां PETN नाम का शक्तिशाली विस्फोटक मिला है. नेता विपक्ष की कुर्सी के पास से इस शक्तिशाली विस्फोटक को बरामद किया गया है.

Advertisement
  • July 14, 2017 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर सामने आई है. यहां PETN नाम का शक्तिशाली विस्फोटक मिला है. नेता विपक्ष की कुर्सी के पास से इस शक्तिशाली विस्फोटक को बरामद किया गया है.
 
इस मामले में सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. दरअसल 12 जुलाई यानी बुधवार को नेता विपक्ष की कुर्सी के पास से सफेद पाउडर मिला था, फॉरेंसिक जांच में इसके विस्फोटक होने की पुष्टि हुई है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विस्फोटक पदार्थ समाजवादी पार्टी के विधायक की सीट के नीचे पाया गया था. पदार्थ मिलने के बाद से ही विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर ये विस्फोटक पदार्थ आया कहां से.
 
इस मामले पर चर्चा के लिए सीएम योगी ने 10.30 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें इस बात पर चर्चा की जाएगी कि आखिर ये विस्फोटक पदार्थ आया कहां से. 
 
बता दें कि विधानसभा के अंदर का कैमरा सुबह 9 बजे के बाद ही चलता है, ऐसे में अगर कोई इस पदार्थ को 9 बजे से पहले विधानसभा के अंदर रखा होगा तो उसे पकड़ पाना बेहद मुश्किल होगा.

Tags

Advertisement