मुंबई: चर्चगेट स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद मुंबई के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आरपीजी, जीआरपी, फायर बिग्रेड और डॉग स्कायड की टीम स्टेशन पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर आज सुबह एक फोन आया जिसमें शख्स चर्चगेट स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देकर फोन काट दिया.
जिसके बाद मुंबई के सभी स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. डॉग स्कायड की टीम स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के कोच में जाकर यात्रियों के सामानों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं. चेकिंग में अभी तक कुछ भी नहीं मिला है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
दूसरी ओर रेलवे पुलिस इस धमकी भरे फोन कॉल की जांच करने में जुटी हुई है कि फोन कहा से किया गया था और वो व्यक्ति कौन है. पुलिस की माने तो ये धमकी झूठी भी हो सकती है. लेकिन अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद पूरे देश में हाई-अलर्ट है इसलिए किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता.