Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भायखला जेल का जायजा लेने पहुंचीं 30 महिला सांसद, संसद को सौंपेंगी रिपोर्ट

भायखला जेल का जायजा लेने पहुंचीं 30 महिला सांसद, संसद को सौंपेंगी रिपोर्ट

भयखला महिला जेल पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में है. हाल ही में एक महिला कैदी का जेल में हत्या होने के बाद से ही जेल प्रशासन लगातार उंगुलियां उठनी शुरू हो गई है.

Advertisement
  • July 13, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : भयखला महिला जेल पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में है. हाल ही में एक महिला कैदी का जेल में हत्या होने के बाद से ही जेल प्रशासन लगातार उंगुलियां उठनी शुरू हो गई है.
 
इस बीच तकरीबन 30 महिला सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भयखला महिला जेल  का दौरा किया. इन सभी महिला सांसदों ने जेल का मुयायना करते हुए जेल के भीतर मौजूद सभी कैदियों से बातचीत भी की. 
 
इस दौरान उन्होंने जेल अधिकारियों से महिला कैदियो के बारे में रिपोर्ट ली.अब ये सभी महिला संसद में अपनी रिपोर्ट रखेंगी. बता दें कि भायखला जेल में 23 जून को महिला कैदी मंन्जुला शेट्टे की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 6 जेलकर्मी गिरफ्तार हैं. इस जेल में शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी  इंदाणी मुखर्जी भी है.  उनके ऊपर महिला कैदियो को भड़कने का आरोप लगा है.

Tags

Advertisement