Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रेलवे टेंडर घोटाले पर तेजस्वी यादव बोले, जब मूंछ भी नहीं थी तब भ्रष्टाचार करेंगे?

रेलवे टेंडर घोटाले पर तेजस्वी यादव बोले, जब मूंछ भी नहीं थी तब भ्रष्टाचार करेंगे?

रेलवे टेंडर घोटाले में नाम सामने आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझपर कोई उंगली नहीं उठा सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी महागठबंधन से डरी हुई है इसलिए हमारे खिलाफ साजिश रच रही है. उन्होंने ये भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है.

Advertisement
  • July 12, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: रेलवे टेंडर घोटाले में नाम सामने आने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझपर कोई उंगली नहीं उठा सकता. उन्होंने कहा कि बीजेपी महागठबंधन से डरी हुई है इसलिए हमारे खिलाफ साजिश रच रही है. उन्होंने ये भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है. 
 
इस दौरान तेजस्वी यादव केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बिहार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मैने कुछ भी गलत नहीं किया है. ये हमारे खिलाफ साजिश है और सारे आरोप फर्जी हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन से बीजेपी भयभीत है इसलिए हमें तोड़ने की साजिश रची जा रही है. 
 
 
उन्होंने ये भी कहा कि ‘मंत्री पद पर रहते हुए मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है.’ रेलवे टेंडर घोटाले का जिक्र करते हुए  आगे उन्होंने कहा कि ‘  जिस वक्त का ये केस है, उस वक्त मैं बच्चा था.’ उन्होंने कहा कि 13-14 साल में जब मेंरी मूंछें भी नहीं निकली थी क्या उस वक्त मैं भ्रष्टाचार करूंगा?
 

Tags

Advertisement