नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉर्डन में बुधवार सुबह जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि सोसाइटी में काम करने वाली एक मेड को पहले पीटा गया और फिर बंधक बनाया गया जिसके बाद गांववालों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सोसाइटी में जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. जवाब में सोसाइटी गार्ड्स ने भी पत्थरबाजों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिससे पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराने की कोशिश करने लगी. बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद सोसाइटी में काम करने वाली एक मेड को लेकर हुआ.
गाववालों का आरोप है कि मेड को दो दिन से उसके घर नहीं जाने दिया जा रहा और बुधवार को वो बेहोशी की हातल में मिली दूसरी तरफ सोसाइटी का आरोप है कि मेड को घर से दस हजार रूपये चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया जिसके डर से वो घर नहीं लौटी. दूसरी तरफ फ्लैट मालिक का आरोप है कि उन्होंने मेड को रंगे हाथों पैसे चोरी करते हुए पकड़ा और जब उसने पैसे चुराने की बात कबूल कर ली तो हमने उसे जाने दिया. जबकि दूसरे लोग कह रहे हैं कि मेड को गाड़ी में बंधक बनाकर रखा गया.