बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक शुरू, तेजस्वी यादव पर हो सकता है बड़ा फैसला

बिहार में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जिस तरह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मामले पर चुप्पी साधी है उससे बड़े सियासी तुफान का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि मंगलवार को जेडीयू विधायकों की बैठक के बाद पार्टी ने अपने बयान में कहा कि तेजस्वी यादव को रेलवे टेंडर घोटाले में लग आरोपों पर पूरे सबूत के साथ सफाई देनी चाहिए. पार्टी ने इशारों ही इशारों में उन्हें चार दिनों का अल्टीमेटम भी दे दिया था.

Advertisement
बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक शुरू, तेजस्वी यादव पर हो सकता है बड़ा फैसला

Admin

  • July 12, 2017 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जिस तरह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने मामले पर चुप्पी साधी है उससे बड़े सियासी तुफान का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि मंगलवार को जेडीयू विधायकों की बैठक के बाद पार्टी ने अपने बयान में कहा कि तेजस्वी यादव को रेलवे टेंडर घोटाले में लग आरोपों पर पूरे सबूत के साथ सफाई देनी चाहिए. पार्टी ने इशारों ही इशारों में उन्हें चार दिनों का अल्टीमेटम भी दे दिया था. 
 
संदेश साफ है कि अगर तेजस्वी यादव अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सफाई नहीं देते हैं तो महगठबंधन टूट सकता है. दूसरी तरफ बीजेपी ने भी जेडीयू को गठबंधन तोड़ने पर बाहर से समर्थन देने का एलान कर दिया है. यानी हर लिहाज से जेडीयू का पलड़ा भारी है वहीं आरजेडी खेमे में हलचल मची हुई है. 
 
 
फिलहाल खबर ये है कि अब से कुछ ही देर में जेडीयू विधायक दल की बैठक फिर से शुरू होने वाली है. इस बैठक में नीतीश कुमार के साथ-साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू लगातार तेजस्वी यादव पर इस्तीफे का दवाब बना रही है. जेडीयू विधायक दल की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि माना जा रहा है कि ये बैठक महागठबंधन का भविष्य तय करेगी. 
 
 

Tags

Advertisement