Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सामान्य वर्ग के छात्रों को योगी सरकार देगी ये बड़ा तोहफा

सामान्य वर्ग के छात्रों को योगी सरकार देगी ये बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश में सामान्य वर्ग के छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. योगी सरकार ने सामान्य वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्कॉलरशिप सामान्य वर्ग के उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है.

Advertisement
  • July 12, 2017 6:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सामान्य वर्ग के छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. योगी सरकार ने सामान्य वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्कॉलरशिप सामान्य वर्ग के उन स्टूडेंट्स को दी जाएगी जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम है.
 
यहां सबसे खास बात ये है कि स्कॉलरशिप और फीस को अलग-अलग रखा गया है. पहले सभी छात्रों को योगी सरकार स्कॉलरशिप देगी और फिर बची हुई रकम से फीस दी जाएगी. इस खास स्कॉलरशिप के लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निदेशालय ने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है.
 
अभी तक ऐसा होता था कि दशमोत्तर स्कॉलरशिप और फीस प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप और स्कूल फीस के लिए एक ही लिस्ट तैयार की जाती थी, लेकिन योगी सरकार ने फैसला किया है कि हर छात्र को कुछ ना कुछ रकम मिले, इसलिए इस बार स्कॉलरशिप और फीस को अलग-अलग रखा गया है.
 
 
बता दें कि साल 2016-17 में दशमोत्तर स्कॉलरशिप और फीस प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के करीब 8 लाख 22 हजार छात्रों ने आवेदन किया था, लेकिन सरकार के बजट में कमी की वजह से 2 लाख 42 हजार छात्रों को फायदा नहीं मिला था. इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को 4 से 12 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Tags

Advertisement