लखनऊ. उत्तर प्रदेश प्रशासन में ‘एक जाति विशेष के लोगों के वर्चस्व’ संबंधी राज्यपाल राम नाईक के हालिया बयान को लेकर समाजवादी पार्टी ने बौखला गई है. सपा ने केंद्र को पत्र लिखकर राम नाईक को हटाने की मांग की है और कहा है कि वे इस संवैधानिक पद की प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं. सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि अब नाईक को ‘महामहिम’ कहने में उन्हें शर्म आती है.
सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने एक बयान में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा आये दिन राज्य सरकार के खिलाफ जिस तरह के अमर्यादित बयान दिये जा रहे. इससे राज्यपाल पद की गरिमा खत्म हो गयी है और इस पद पर बैठने वाले व्यक्ति को महामहिम कहकर संबोधित करना भी अब लज्जा जनक लगने लगा है.’ उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी प्रधानमंत्री से अनुरोध करती है कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक को राज्यपाल पद से हटाकर 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे, ताकि वह और बेशर्मी के साथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर सकें.’ सपा के राष्ट्रीय महासचिव की नाराजगी हाल ही में राज्यपाल के हवाले से ‘उत्तर प्रदेश प्रशासन में एक जाति विशेष के वर्चस्व से वह चिंतित है’ शीषर्क से छपी खबर को लेकर खास तौर पर थी.
उन्होंने कहा, ‘यूं तो राज्यपाल प्रतिदिन कोई न कोई बयान सरकार के खिलाफ देते है लेकिन अभी कुछ दिन पहले उनके द्वारा दिया गया बयान कि ‘उत्तर प्रदेश प्रशासन में एक जाति विशेष के वर्चस्व से वह चिंतित हैं’ ,राज्यपाल के मानसिक दिवालियापन को दर्शाने के लिए काफी है.’ रामगोपाल यादव ने राज्यपाल की ‘चिंता’ को बेबुनियाद और आधारहीन करार देते हुए सरकार के सर्वोच्च पदों पर बैठे अधिकारियों का आंकडा पेश किया, जिसके अनुसार यादव आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव के 53 पद में से केवल एक पर, सचिव के 21 में से दो पर, विशेष सचिव के 68 में से एक पर, मंडलायुक्त के 17 में से एक पर, निदेशक प्रबंध निदेशक के 28 में से दो, जिलाधिकारी के 75 में से आठ, मुख्य विकास अधिकारी के 25 में से छह पद पर ही तैनात हैं. उन्होंने इसी तरीके से आईपीएस, पीसीएस, पीडब्लूडी, सिचाई एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों में तैनात यादव अधिकारियों का भी ब्यौरा दिया है और राज्यपाल की चिंता को बेबुनियाद बताया है.
एजेंसी इनपुट भी
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने बांगलादेश में हिन्दुओं के…
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी गठबंधन को मिली करारी हार के अब…
सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में 29 रन…
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…