मुंबई : पीरियड में घर से निकल कर ऑफिस जाना कितना कठिन काम होता है ये लड़कियों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता. मगर अब घबराने की जरूरत नहीं है. मुंबई की यह डिजिटल मीडिया कंपनी अपनी महिला कर्मचारियों को पीरियड के पहले दिन पेड लीव देगी. यानी कि अब पीरियड के पहले दिन इस कंपनी की महिला कर्मचारी छुट्टी ले सकेंगी.
कल्चर मशीन नाम की इस कंपनी सराहनीय पहल करते हए अपनी महिला कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पॉलिसी की घोषणा की है. इस कंपनी में कुल 75 महिला कर्मचारी हैं, जिनके लिए कंपनी ने फर्स्ट डे ऑफ लीव पॉलिसी निकाली है.
हालांकि, इस पहल को और भी कंपनियां अपनाए इसलिए इस कंपनी ने एक ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया है. इसके लिये www.change.org पर एक पेटिशन भी साइन करवा रही है ये कंपनी.
कंपनी ने बीते 4 जुलाई को अपनी नई लीव पॉलिसी का वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर जारी किया है. इस वीडियो को देखने पर आप पाएंगे कि इसमें महिलाएं पीरियड के ऊपर खुलकर बातें कर रही हैं. साथही पीरियड के समय में वो किस तरह की परेशानियों और दर्द से गुजरती हैं उसे भी दिखाया गया है.