Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजनीतिक गहमागहमी के बीच क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं तेजस्वी यादव

राजनीतिक गहमागहमी के बीच क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं तेजस्वी यादव

बिहार में राजनीतिक गहमागहमी जारी है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव अलग ही अंदाज में दिखाए दिए. राजनीतिक उठापटक के बाद बेफ्रिक तेजस्वी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए.

Advertisement
  • July 11, 2017 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार में राजनीतिक गहमागहमी जारी है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव अलग ही अंदाज में दिखाए दिए. राजनीतिक उठापटक के बाद बेफ्रिक तेजस्वी बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दिए.
 
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने घर में बच्चों के साथ क्रिकेट का लुत्फ लेते हुए दिखाई दिए. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट की है. वीडियो में दिख रहे बच्चे तेजस्वी यादव के भांजे हैं. 
 
तेजस्वी यादव क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं.
 
 
बता दें कि बिहार की राजनीति में उथल-पुथल जारी है. सीबीआई रेड के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से हटाने का भी दबाव है. लेकिन जनता दल यूनाइटेड ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की बात को नकार दिया है और उप मुख्यमंत्री के रूप में पार्टी ने उन्हें और समय देने का फैसला किया है.

Tags

Advertisement