औरंगबाद: महाराष्ट्र के औरंगबाद स्टेशन पर उस समय आपाधापी की स्थिती बन गई जब तीन साल का बच्चा चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में जा फंसा. हालांकि लोगों की सूझबूझ से मासूम को सुरक्षित बचा लिया गया.
दरअसल औरंगाबाद स्टेशन पर कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में एक 3 साल के बच्चे को चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे तभी बच्चा हाथों से फिसलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में जा फंसा. गनीमत ये रही कि ट्रेन की रफ्तार बहुत धीमी थी, लोगों के चिल्लाने के बाद कुछ ही सेकेंड में ट्रेन रूक गई.
यह घटना 8 जुलाई की सुबह 8.45 मिनट पर औरंगाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर-1 पर जब प्रदीप घटोले पत्नी श्रुतिका और 3 साल के लड़के ने चलती ट्रेन मनमाड काचीगुड़ा पैसेंजर में चढ़ने की कोशिश की. प्रदीप के पास बच्चे के साथ तीन सामन था. प्रदीप जब स्टेशन पर पहुंचे तो ट्रेन खुल चुकी थी, स्पीड कम थी इसलिए प्रदीप ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की.
इसी बची बच्चे का हाथ छूट गया और वो ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में जा गिरा. बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता प्रदीप भी ट्रेन से कूद गए लेकिन वो भी फंस गए. जिसके बाद लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनने के लोगों ने ट्रेन की चैनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने बच्चे और उसके पिता को सही सलामत बाहर निकाला. हादसे में बच्चे को कुछ भी चोट नहीं आई है.