Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ATS की बड़ी कार्रवाई, 2.70 करोड़ के पुराने नोट जब्त

ATS की बड़ी कार्रवाई, 2.70 करोड़ के पुराने नोट जब्त

पिछले साल नवंबर 2016 में केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके बाद देशभर में 500 और 100 के नोट बैन हो गए थे. नोटबंदी के इस फैसले के बाद आरबीआई ने लोगों से 31 दिसंबर तक पुराने नोट बैंक में जमा कराने के लिए कहा था.

Advertisement
  • July 10, 2017 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जयपुर: पिछले साल नवंबर 2016 में केंद्र सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था जिसके बाद देशभर में 500 और 100 के नोट बैन हो गए थे. नोटबंदी के इस फैसले के बाद आरबीआई ने लोगों से 31 दिसंबर तक पुराने नोट बैंक में जमा कराने के लिए कहा था.

जनवरी 2017 से पुलिस के हाथ पुराने नोटों की खेप लगने की खबरें आ रही हैं, हाल ही में एटीएस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर दिया लिया है और साथ ही उनके पास से 2.70 करोड़ के पुराने नोट भी जब्त कर लिया गया है.

ये सभी आरोपी पुराने नोटों को नए नोटों से बदलवाने की फिराक में थे. पुराने नोट को बदलवाने के लिए आरोपी 15 से 20 फीसदी कमीशन देने वाले थे. बता दें कि पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

Tags

Advertisement