नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर जिले की वेना डैम में रविवार की शाम अचानक नाव पलटने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. डैम के बीच में नाव पर सेल्फी लेने के चक्कर में 11 युवक डूब गए. सेल्फी लेने के चक्कर में डूबे सभी आठ लोगों के मृत शव मिल गए हैं, इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो गया है.
11 युवकों में से से अब तक 4 के शव बरामद किए जा चुके हैं, 4 की तलाश जारी है तो वहीं 3 खुशकिस्मत निकले और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ये सभी युवक जन्मदिन की पार्टी मनाने वेना डैम गए थे, इस दौरान लड़कों ने सेल्फी लेने की कोशिश की, तभी नाव का संतुलन बिगड़ा और नाव बीच मझधार में पलट गई. सभी युवक नागपुर के ही रहने वाले हैं. करीब 50 लोगों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र के पुणे जिले में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला था. जहां अजोति गांव में सेल्फी लेने के चक्कर में नाव के डूबने से चार डॉक्टर्स की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो सेल्फी लेते समय मौत के मामले में पहले नंबर पर भारत ही है. यहां 2014 से 2016 में सेल्फी लेते वक्त 76 लोगों की मौत हुई थीं.