Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोरखपुर में योगी के जनता दरबार में बेकाबू हुई भीड़, धक्का-मुक्की में कई महिलाएं घायल

गोरखपुर में योगी के जनता दरबार में बेकाबू हुई भीड़, धक्का-मुक्की में कई महिलाएं घायल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में धक्का-मुक्की की वजह से कई महिलाएं घायल हो गई हैं

Advertisement
  • July 9, 2017 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में धक्का-मुक्की की वजह से कई महिलाएं घायल हो गई हैं. यह घटना आज करीब 11 बजे की है जब दरबार में भारी भीड़ के कारण लोग आपस में ही धक्का मुक्की करने लगे, जिसमें कुछ महिलाएं घायल हो गई.
 
फिलहाल उनको अस्पताला में भर्ती कराया गया है. बता दें कि गुरू पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जनता दरबार भी लगाई. लेकिन जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग जल्दबाजी के चक्कर में आपस में ही धक्का-मुक्की करने लगे. बाद में मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने किसी तरह से स्थिती पर काबू पाया. 
 
 
बताया जा रहा है कि गुरु पुर्णिमा के मौके पर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में अपने शिष्यों के बीच गुरु के रुप में बैठे थे. मतलब आज सीएम योगी गुरु की भूमिका में दिखे. इस दिन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खासतौर पर गोरखपुर पहुंचे थे. इससे पहले रविवार को सुबह योगी आदित्यनाथ अपने गुरु महंत अवैधनाथ को चंदन लगाकर पूजा की शुरुआत की. गोरखपुर का गोरखनाथ पीठ इस पंथ में आस्था रखने वालों का बड़ा केंद्र है. 

Tags

Advertisement