बल्लभगढ़ स्टेशन पर 16 वर्षिय जुनैद की चाकू मारकर हत्या मामले के प्रमुख आरोपी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ स्टेशन पर 16 वर्षिय जुनैद की चाकू मारकर हत्या मामले के प्रमुख आरोपी को रेलवे पुलिस हरियाण ने महाराष्ट्र के धुले से गिरफ्तार किया है.
बता दें कि फरीदाबाद के खंडावली गांव के रहने वाला जुनैद 22 जून की रात दिल्ली से बल्लभगढ़ जा जा रहे थे तभी सीट को लेकर ट्रेन में ही कुछ युवकों से विवाद हो गया. जुनैद के साथ उसके भाई भी साथ में थे. सीट विवाद के बाद दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई.
Railway Police Haryana has arrested the main accused in #Ballabhgarh train lynching case from Maharastra’s Dhule pic.twitter.com/PufA8BLblL
— ANI (@ANI_news) July 8, 2017
इसी बीच जुनैद ने फोन करके शाकिर और मुजाद्दीन को वल्लभगढ़ स्टेशन पर बुला लिया, इसके बाद फिर दोनों पक्षों में दोबार मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि जुनैद को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. बीफ की अफवाह के बाद जुनैद पर चाकू से हमला किया गया जिसमें उसकी मैत हो गई. तब से ही हरियाणा पुलिस घटना के मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.