मुंबई: गौ-मांस की तस्करी और उसे लेकर होने बवाल के रोकथाम के लिए महाराष्ट्र पुलिस के पास जल्द ही एक ऐसा पोर्टेबल किट आने वाला है जो कुछ मिनटों में पता लगा लेगा की जब्त किया गया मांस गाय का है या फिर किसी और जानवर का.
राज्य की पुलिस को इस महीने गौ-मांस जांच पोर्टेबल किट से लैश 45 मोबाइल फॉरेंसिक सपोर्ट वैन सूबे के अलग-अलग ज़िलों में तैनाती के लिए मिलेंगी. इस नई तकनीक से महज़ आधे घंटे में पता चल जाएगा की आखिर पकड़ा गया मांस गाय का है या किसी और जानवर का. पुलिस को उम्मीद है की इस किट के आ जाने के बाद गौ रक्षा के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने के फिराक में लगे लोगों पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी.
जब से महाराष्ट्र में गौ हत्या पर प्रतिबन्ध लगा है तब से रोज़ाना मांस के तकरीबन 100 नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी भेजे जाते हैं. इन नमूनों की जांच में कई दिन लग जाते हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक जब्त मांस की मात्रा काफी ज़्यादा होती है और उसके ख़राब होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में कई दिनों के जांच के बाद अगर जब्त मांस गाय का नहीं निकलता है तो मांस के मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
पुलिस के मुताबिक पोर्टेबल किट काफी विश्वशनीय है और इससे मौके पर ही मांस के बारे में पता चल जाएगा और जिससे गुनाहगार पर केस दर्ज़ कर उसे पकड़ने और बेगुनाह को तत्काल प्रभाव से छोड़ने में मदद मिलेगी. डायरेक्टोरेट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के डायरेक्टर कृष्णा कुलकर्णी ने बताया की इस नए टेस्ट को ELISA TEST कहते है.
कुलकर्णी के मुताबिक गौ वंश और भैंस का मांस आपको देखने में ज़रूर एक सा लगेगा लेकिन दोनों के प्रोटीन पैटर्न में काफी अंतर होता है जिसे इस ELISA TEST से पता लगाया जा सकता है. कृष्णा कुलकर्णी ने बताया की एक किट का दाम करीब करीब 8000 होगा और उससे कम से कम 100 नमूनों की जांच हो पाएगी. इस किट को जुलाई के अंत तक पुलिस को मुहैया करा दिया जाएगा.