Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खून के आंसू रोने वाली 3 साल की बच्ची ने PM से लगाई मदद की गुहार

खून के आंसू रोने वाली 3 साल की बच्ची ने PM से लगाई मदद की गुहार

हैदराबाद की रहने वाली तीन साल की एक बच्ची खून के आंसू रोती है. बीमारी के चलते माता-पिता और डॉक्टर बहुत डरे हुए हैं.

Advertisement
  • July 8, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद : सुनने में अजीब लगे लेकिन हैदराबाद की रहने वाली तीन साल की एक बच्ची खून के आंसू रोती है. बीमारी के चलते माता-पिता और डॉक्टर बहुत डरे हुए हैं. अब परिवार ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. इसके बारे में डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद खून का बहना कम हो गया है, लेकिन इसके स्थायी इलाज के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है.
 
3 साल की बच्ची के पिता ने बीमारी के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के सीएम केसी राव से मदद की गुहार लगाई है. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है. बच्ची का इलाजकर रही डॉक्टर सिरिसा बताती हैं कि बच्ची को हिमटिड्रॉसिस की बीमारी है, फिलहाल हम ट्रीटमेंट कर रहे हैं. बीमारी की वजह से पसीने और रोने से भी खून निकलता है. 
 
बच्ची के माता-पिता अब तक उसके इलाज पर 1.5 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं. लेकिन उसकी बीमारी के सही कारणों तक पहुंचने के लिए और जांच आदि की जरूरत है. बच्ची के पिता और मां एक से दूसरे अस्पताल में लेकर घूम रहे हैं. लेकिन उन्हें समस्या का हल अब तक नहीं मिला है. बच्ची के पिता बताते हैं कि शुरू के 18 महीने तक वो एकदम ठीक थी. मगर जब 20 महीने की हुई तो इस समस्या के लक्षण दिखने शुरू हुए.  

Tags

Advertisement