Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: बारिश से होने वाली बीमारियों को लेकर तय हुई जवाबदेही, एलजी ने संभाली कमान

दिल्ली: बारिश से होने वाली बीमारियों को लेकर तय हुई जवाबदेही, एलजी ने संभाली कमान

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में बारिश के कारण होने वाली बीमारियों और नालों की साफ-सफाई को लेकर की बैठक

Advertisement
  • July 6, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राजधानी में बारिश के कारण होने वाली बीमारियों और नालों की साफ-सफाई को लेकर सभी एजेंसियों को जागरूकता अभियान पर ज्यादा ध्यान देने का आदेश दिया है. बुधवार को राजनिवास में डेंगू व चिकनगुनिया की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल सहित मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. 
 
बैठक में उपराज्यपाल ने विभिन्न मुद्दों जैसे आइईसी सामग्री, निरीक्षण किए गए मकानों की संख्या, मच्छरों के पनपने के खिलाफ उठाए गए कदमों की संख्या एवं की गई दंडात्मक कार्रवाईयों की साप्ताहिक रिपोर्ट आंकड़ों सहित उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्य सचिव, दिल्ली सरकार को भेजे जाने की बात कही. 
 
 
साथ में समाचार पत्रों में हैंडबिल्स के माध्यम से, होर्डिंगस, बिलबोर्ड, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए इंफार्मेशन, एजुकेशन एवं कम्यूनिकेशन पर जोर दिया. बैठक में उपराज्यपाल ने स्थानीय निकाय अधिकारियों की क्षेत्रवार ड्यूटी लगाने और उनका उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
 
मीटिंग में दिल्ली के नालों की सफाई को लेकर भी अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अधिकारियों के साथ ये दूसरी बार मीटिंग की है. इससे पहले महीने की शुरुआत में भी एलजी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उचित दिशा-निर्देश दिए थे.

Tags

Advertisement