श्रीनगर: हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत की पहली बरसी से पहले गुरूवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को रात दस बजे से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि- देश विरोधी तत्वों द्वारा घाटी में अशांति फैलाने और लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था खराब करने के लिए के लिए इंटरनेट का गलत इस्तेमाल हो सकता है लिहाजा आपको आदेश दिया जाता है कि आप सभी सोशल मीडिया साइट को ब्लॉक कर दें.
अगर सभी सोशल वेबसाइट को ब्लॉक करना संभव ना हो तो इंटरनेट सर्विस प्रदाता कंपनियां आज रात दस बजे से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दें.
प्रशासन ने एहतियातन घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. गौरतलब है कि पिछले साल 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर हुआ था जिसके बाद करीब 6 महीने तक कश्मीर जलता रहा था. बुरहान की पहली बरसी पर किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने ये कदम उठाया है.
ये आदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल मुनीर अहमद खान ने जारी किया है. इसके इलावा आज रात दस बजे से अगलवावादियों को घर से बाहर निकलने की भी इजाजत नहीं होगी.
बुहरान वानी की बरसी के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल त्राल इलाके में तैनात कर दिए गए हैं जहां बुरहान वानी रहा करता था.