नई दिल्ली: हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध है. बुरहान वानी की बरसी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने इंडिया न्यूज/इनखबर से बातचीत में कहा कि कश्मीर घाटी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है.
जहां तक IB इनपुट की बात है तो खुफिया एजेंसियों से हमें लगातार इस तरह की जानकारियां मिलती रहती हैं, जिसके आधार पर सुरक्षा मजबूत किया जाता है. उन्होंने कहा कि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही मजबूत है.
घाटी में भड़काऊ वीडियो वायरल होने के सवाल पह हंसराज अहीर ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर राज्य की एजेंसियां और केंद्रीय एजेंसियां बराबर नजर रख रही हैं. अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग होने की बात सामने आने के बाद से जांच जारी है. आने वाले समय में कई और कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
कौन था बुरहान वानी?
बुरहान वानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था. वानी कश्मीर में त्राल की अच्छी और संपन्न फैमिली से था. 15 साल की उम्र में घर छोड़कर आतंकवादी बन गया था, वानी का भाई खालिद मुजफ्फर भी आतंकवादी था जो पिछले साल सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया था. जबकि बुरहान वानी की भी पिछले साल 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी.