Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जोधपुर में वायुसेना का मिग- 23 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

जोधपुर में वायुसेना का मिग- 23 विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

इंडियन एयरफोर्स का मिग विमान फिर एक बार दुर्घनाग्रस्त हो गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट मिग-23 राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
  • July 6, 2017 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स का मिग विमान फिर एक बार दुर्घनाग्रस्त हो गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट मिग-23 राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
 
न्यूज एजेंसी ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा है कि दुर्घनाग्रस्त विमान मिग-23 UB था. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बच गए. मामले की जांच के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इन्कवायरी का गठन कर दिया है.
 
गौरतलब है कि मई में भी सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. इससे पहले कई मिग विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आती रही है. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-23 और मिग-27 विमान हैं. ये विमान भारत को रूस से मिले हैं लेकिन अक्सर मिग विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आती हैं जो चिंता का विषय है. 
 
 
 

Tags

Advertisement