वायुसेना के विमान में 5 घंटों तक फंसा रहा 8 फीट लंबा अजगर

आगरा के एयरबेस में एक अजीब घटना देखने को मिली. यहां वायु सेना के परिवहन विमान में एक आठ फुट लंबाई का भारतीय रॉक पायथन सांप पाया गया.

Advertisement
वायुसेना के विमान में 5 घंटों तक फंसा रहा 8 फीट लंबा अजगर

Admin

  • July 6, 2017 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
आगरा: आगरा के एयरबेस में एक अजीब घटना देखने को मिली. यहां वायु सेना के परिवहन विमान में एक आठ फुट लंबाई का भारतीय रॉक पायथन सांप पाया गया.
 
खबर के अनुसार यह सांप एएन-32, नंबर K2706 विमान के राइट विंग के किनारे पर फंस गया था. सांप के फसा हुआ देखकर भारतीय वायु सेना के जवानों ने तत्काल वन्यजीव एसओएस को सूचित किया. सांप-बचाव दल के दो विशेषज्ञ की टीम ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बहार निकाल लिया.
 
एसओएस के एक अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सांप को सुरक्षित बहार निकालना एक बडी चुनौती थी. सांप को बहार निकालते वक्त कोई परेशानी न हो इसके लिए हम धैर्यपूर्वक उसकी पकड़ को छोड़ने का इंतजार कर रहे थे ताकि उसे आसानी से बाहर निकाला जा सके.
 
वहीं अधिकारियों ने बताया है कि सांप को निगरानी में रखा गया है. इसे पूरी तरह से फिट होने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड दिया जाएगा. 

Tags

Advertisement