Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजीपुर के डीएम को नहीं छोडूंगा, उसे जाना ही होगा : कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

गाजीपुर के डीएम को नहीं छोडूंगा, उसे जाना ही होगा : कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, गाजीपुर के डीएम से विवाद के बाद उनके पीछे पड गए हैं. हमारे सहयोगी चैनल इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत में मंत्री राजभर ने कहा कि गाजीपुर के डीएम को नहीं छोडूंगा,

Advertisement
  • July 6, 2017 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ  : यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर, गाजीपुर के डीएम से विवाद के बाद उनके पीछे पड गए हैं. हमारे सहयोगी चैनल इंडिया न्यूज के साथ खास बातचीत में मंत्री राजभर ने कहा कि गाजीपुर के डीएम को नहीं छोडूंगा, उसे जाना ही होगा. राजभर ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने गेंद सीएम योगी आदित्यनाथ के पाले में डाल दी है. राजभर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने खुद इनकी डीएम से लड़ाई को सही बताया है.  
 
इससे पहले 19 में से 17 मांगें पूरी होने के बाद इस्तीफा की धमकी देने और धरना की घोषणा करने वाले पिछड़ा व दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर केतेवर सीएम से मुलाकात के बाद नरम पड़ गए. उन्होंने चार जुलाई को गाजीपुर में प्रस्तावित धरना रद्द कर दिया.
 
 
वहीं इस मामले में चकरोड की पैमाइश करने वाले लेखपाल व कानूनगो को भी सीएम के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है. डीएम को हटाने के मामले में राजभर ने कहा कि अब इस पर सीएम ही निर्णय लेंगे.  
 
बता दें कि गाजीपुर के डीएम संजय कुमार खत्री के व्यवहार से आहत ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री के बुलावे पर ओमप्रकाश सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने एनेक्सी पहुंचे थे.
 
 

Tags

Advertisement