Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान बना मजाक, खुले में शौच करते पकड़े गए तीन शिक्षक

छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान बना मजाक, खुले में शौच करते पकड़े गए तीन शिक्षक

छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्वच्छता अभियान अब पूरी तरह से मजाक बन चुका है. जिनके ऊपर स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी है अब वही लोग खुले में शौच करते पकड़े जा रहे हैं.

Advertisement
  • July 5, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी में स्वच्छता अभियान अब पूरी तरह से मजाक बन चुका है. जिनके ऊपर स्वच्छता को लेकर जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी है अब वही लोग खुले में शौच करते पकड़े जा रहे हैं.
 
धमतरी में तीन शिक्षाकर्मी खुले में शौच करते हुए पकड़े गए हैं. जिसके बाद अब जिला पंचायत सीईओ ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. 
 
बता दें कि जिन शिक्षाकर्मियों को पकड़ा गया है उनके ऊपर स्वच्छता अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी भी है. यहां बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि जब शिक्षाकर्मी ही ऐसा कर रहे हैं तो ऐसे में ये अभियान कैसे सफल होगा.
 
दरअसल ये तीनों शिक्षक खुले में शौच जाया करते थे जिनकी शिकायत गांववालों ने जिला पंचायत सीईओ से कर दी थी. जिसके बाद जिला पंचायत ने तीनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजा है और जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है. अगर शिक्षक संतुष्ट करने वाला जवाब देने में असमर्थ हो जाते हैं तो तीनों शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है.

Tags

Advertisement