Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में 41 आईपीएस अफसरों का तबादला, आनंद कुमार नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

यूपी में 41 आईपीएस अफसरों का तबादला, आनंद कुमार नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस महकमें में एक बड़ा फेरबदल किया है. देर मंगलवार रात योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 41 आईपीएस ऑफिसरों का तबादला कर दिया. साथ ही आनंद कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले इस पद पर आदित्य मिश्रा थे.

Advertisement
  • July 5, 2017 1:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस महकमें में एक बड़ा फेरबदल किया है. देर मंगलवार रात योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 41 आईपीएस ऑफिसरों का तबादला कर दिया. साथ ही आनंद कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले इस पद पर आदित्य मिश्रा थे. 
 
बताया जा रहा है कि आदित्य मिश्र को अब अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) बनाया गया है. इससे पहले आनंद कुमार मेरठ जोन के एडीजी के रूप में कार्यरत थे. 
बता दें कि इससे पहले पिछले 12 मई व डीजीपी सुलखान सिंह के कमान संभालते ही 24 अप्रैल को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे. योगी सरकार द्वारा किए जा रहे इस तरह के अधिकारियों के फेरबदल को प्रशासनिक सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में देखा जा रहा है.
 
 
बताया ये भी जा रहा है कि योगी सरकार ने सौ दिन पूरे कर लिये हैं. बावजूद इसके राज्य में कानून-व्यवस्था के लगातार बिगड़ने के आरोप लग रहे हैं. यही वजह है कि अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए योगी सरकार लगातार महकमों में फेरबदल कर रही है. 

Tags

Advertisement