दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द है इसका एक ताजा मामला दिल्ली के सीमापुरी इलाके से सामने आया है. जहां सरेआम बदमाश पिस्टल की नोक पर एक बिजनेसमैन को उगाही के लिए धमका रहे हैं
नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले कितने बुलन्द है इसका एक ताजा मामला दिल्ली के सीमापुरी इलाके से सामने आया है. जहां सरेआम बदमाश पिस्टल की नोक पर एक बिजनेसमैन को उगाही के लिए धमका रहे हैं.
दिल्ली के सीमापुरी इलाके की सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरीके से एक ऑफिस में दो लोग बैठे हैं और अचानक एक शख्स पिस्टल निकालता है. दूसरा बदमाश पिस्टल लेता है और बार-बार बिजनेसमैन के सामने रखकर उसे धमकाता है और फिर काफी देर धमकाने के बाद एक बदमाश पिस्टल अपनी पेंट में वापस रख लेता है.
असल में ये सीसीटीवी की तस्वीरें राजा खान नाम के बिजनेसमैन के दफ्तर की है. राजा का इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस है और आसपास के कुछ बदमाश आए दिन राजा को जबरन उगाही के लिए परेशान करते थे और कई बार डर की वजह से कुछ पैसे राजा ने बदमाशों को दिए भी थे. इसके बाद 23 मई को तीन से चार बदमाश राजा के दफ्तर में आते हैं और सरेआम पिस्टल निकाल कर न केवल उसे डराते है बल्कि 10 लाख की मांग करते हैं
दिल्ली के बाइक शोरूम में गार्ड की हत्या, CCTV और DVR भी ले गए हत्यारे
शिकायत दर्ज
इसके बाद राजा ने दिल्ली के सीमापुरी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि बाकि के आरोपियों की तलाश जारी है.
आंकड़ो की बात करें तो पिछले साल 2016 में 226 जबरन उगाही के मामले रिपोर्ट किए गए थे तो वहीं इस साल 2017 में 5 महीने में ही 84 जबरन उगाही के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि सभी बदमाश गाजियाबाद और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले हैं.
हालांकि एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है लेकिन सवाल ये है कि आखिर बदमाशों के पास गैरकानूनी हथियार कहां से आ रहे हैं. जिससे साफ है कि गैरकानूनी हथियारों का धंधा चरम पर है और जबरन उगाही जैसे धंधे भी बढ़ रहे हैं.