Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के बाइक शोरूम में गार्ड की हत्या, CCTV और DVR भी ले गए हत्यारे

दिल्ली के बाइक शोरूम में गार्ड की हत्या, CCTV और DVR भी ले गए हत्यारे

देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में बाइक के शोरूम में अपराधियों ने घुसकर गार्ड की हत्या करने के साथ ही चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया है.

Advertisement
  • July 4, 2017 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में बाइक के शोरूम में अपराधियों ने घुसकर गार्ड की हत्या करने के साथ ही चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया है.

मामला दिल्ली के बेगम पुर थाना इलाके का है. जहां हीरो बाइक के शोरूम में अपराधिओं ने वहीं के गार्ड की हत्या कर दी. अपराधियों ने शोरूम का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जब सुबह शोरूम खोला गया तो गार्ड का शव शोरूम के अंदर ही पड़ा था. शव पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं.

इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक शोरूम से एक स्कूटी भी गायब है. हत्या और चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के शातिर दिमाग का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि अपराधी शोरूम में लगे CCTV और DVR भी अपने साथ ले गए.

इस घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई. जिसके बाद अब पुलिस और क्राइम टीम मामले की छानबीन कर रही है.

Tags

Advertisement