पश्चिम बंगाल : 24 परगना में सांप्रदायिक तनाव, केंद्र ने भेजा अर्द्धसैनिक बलों का जत्था

पश्चिम बंगाल सरकार ने नॉर्थ 24 परगना में सांप्रदायिक हिंसा के मद्दनेजर गृह मंत्रालय से पारामिलिट्री फोर्स की मां की है. नॉर्थ 24 परगना जिले में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया था, जिसके कारण वहां का माहौल बिगड़ गया है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल : 24 परगना में सांप्रदायिक तनाव, केंद्र ने भेजा अर्द्धसैनिक बलों का जत्था

Admin

  • July 4, 2017 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने नॉर्थ 24 परगना में सांप्रदायिक तनाव के मद्दनेजर गृह मंत्रालय से पारामिलिट्री फोर्स की मांग की है. नॉर्थ 24 परगना जिले में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया था, जिसके कारण वहां का माहौल बिगड़ गया है. 
 
हालात को काबू में करने के लिए ममता सरकार की मांग पर गृह मंत्रालय ने तीन बटालियन को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने करीब 300 से 400 अर्ध सैनिक बलों को नॉर्थ 24 परगना के हालात पर काबू पाने के लिए रवाना कर दिया है. 
बता दें कि बशीरहाट सब-डिविजन के बदुरिया इलाके में एक ‘आपत्तिजनक’ पोस्ट की वजह से दो समुदायों के सदस्यों में झड़प हो गई थी. हालांकि, इस मामले में पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओँ ने केंद्र से दखल देने की मांग की है. 

Tags

Advertisement