इलाहाबाद: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद जल्द ही थ्री सेमेस्टर प्रणाली की शुरूआत करने जा रहा है. अगर ये लागू होता है तो ये देश का पहला ऐसा संस्थान होगा जो इस तरह की व्यवस्था को लागू करेगा.
ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर प्रो. पी नागभूषण के मुताबिक इस प्रणाली को लागू करने की तैयारी की जा रही है और इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि साल 2020 तक ये प्रणाली पूरी तरह लागू हो जाएगी.
ट्रिपल आईटी की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर अगस्त 2019 से अगले एक साल तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और 2020 तक इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा.