निजामाबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में बिजली के खंभे पर चढ़ जाने से एक तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के सामने आते ही वन विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि वह इलाके में भटक गया था लेकिन जैसे ही स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी तो वह खंभे पर चढ़ गया जिस दौरान उसे बिजली के जोरदार झटके लगे और उसकी मृत्यु हो गई. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बिजली की आपूर्ति को कटवाया गया जिसके बाद तेंदुए के शव को नीचे उतारा गया.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ खाने की तलाश में भटकता हुआ जंगल से बाहर आया था. गौरतलब है कि 2016 में महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, आधी रात को तेंदुए का आधा जला शव पाया गया था ऐसा माना गया था कि उसकी भी मौत करंट लगने के कारण ही हुई थी.