Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी से मुलाकात के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने धरना टाला

CM योगी से मुलाकात के बाद मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने धरना टाला

योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद गाजीपुर में कल प्रस्तावित अपने धरने को टाल दिया है

Advertisement
  • July 3, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

लखनऊ: भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद गाजीपुर में कल प्रस्तावित अपने धरने को टाल दिया है.

मुख्यमंत्री सीएम योगी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राजभर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी लगभग 35 मिनट तक बात हुई जिसमें 19 में से 17 कार्यों को तत्काल किए जाने के आदेश दिए हैं. जबकि दो में कार्रवाई शूरू हो गई है. बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया था.

ये भी पढ़ें बागी हुए योगी आदित्यनाथ के मंत्री, अपनी ही सरकार के खिलाफ देंगे धरना

राजभर ने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो सरकार से इस्तीफा दे देंगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि मेरे जिलाध्यक्ष को दरोगा ने गाली दिया. जब हमारे लोगों की नहीं सुनी जाएगी तो मंत्री बनने से क्या.

बीजेपी सरकार में अनदेखी पर राजभर ने कहा कि यहां मेरी अनदेखी नहीं हो रही है, उस जनता की अनदेखी की जा रही है, जिसने भ्रष्टाचार को हटाने के लिए हमे वोट दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई तो वो डीएम के खिलाफ धरने पर बैठ जाएंगे. साथ में उन्होंने इस्तीफा देने की धमकी भी दी थी. 

Tags

Advertisement