Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आसमान छू रहे हैं टमाटर के दाम, कीमत सुनकर पीला पड़ रहा है ग्राहकों का चेहरा

आसमान छू रहे हैं टमाटर के दाम, कीमत सुनकर पीला पड़ रहा है ग्राहकों का चेहरा

टमाटर के आसमान छूते दाम ने लोगों के जायके का स्वाद बदला दिया है. लोग सब्जी खरीदने तो जा रहे लेकिन टमाटर के दाम सुनते ही सन्न रह जा रहे हैं

Advertisement
  • July 3, 2017 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: टमाटर के आसमान छूते दाम ने लोगों के जायके का स्वाद बदला दिया है. लोग सब्जी खरीदने तो जा रहे लेकिन टमाटर के दाम सुनते ही सन्न रह जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर की बात करे तो यहां पिछले सप्ताह से टमाटर 80 रुपए किलो में बिक रहा है.
 
जिसके बाद स्थिति ये बन गई है कि लोग बाकी सब्जी तो ले रहे हैं लेकिन टमाटर नहीं. टमाटर के बढ़ते दाम के बारे में जब सब्जी बेचने वाले से पूछा जाता है तो वे कहते है बारिश के कारण भाव में तेजी आ गई है. क्योंकि बारिश के कारण सप्लाई में कमी आ गई है जिसका सीधा असर बाजारों पर पड़ने लगा है.
 
 
एक सप्ताह पहले यही टमाटर 30-35 रुपए प्रति किलो में बिक रहा था लेकिन एक हफ्ते में पूरा जायका ही बिगड़ गया. जो लोग पहले एक किलो टमाटर खरीदते थे वे आज एक पाव टमाटर लेने के लिए सोचना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से लगभग-लगभग सभी सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. 
 
इन जगहों से होती है सप्लाई
होलसेलर्स की माने तो मंडी में सब्जियों के खासकर टमाटर के दाम में बढ़ोतरी के पीछे सप्लाई में कमी बताई जा रही है. हिमाचल प्रदेश, हरयाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पूर्वी भारत से टमाटर और अन्य कुछ सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Tags

Advertisement